दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पढ़े-लिखे नहीं हैं साहब, कैसे मिलेगा इलाज, सरदार पटेल कोविड सेंटर के बाहर तड़पते मरीज - सरदार पटेल कोविड सेंटर

दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू होने के बाद भी मरीज बाहर तड़पते नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है वह पढ़े-लिखे नहीं हैं, ऐसे में वह क्या करें.

Patients suffering outside sardar patel covid center
सरदार पटेल कोविड सेंटर

By

Published : Apr 27, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालात भयावह बने हुए हैं. वहीं दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू होने के बाद भी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज बाहर ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़प रहे हैं.

सरदार पटेल कोविड केंद्र के बाहर तड़प रहे मरीज

इस सेंटर में भर्ती होने के लिए जिला निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनसे दिए गए नम्बरों के माध्यम से सम्पर्क कर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन इस सेंटर के बाहर तड़प रहे मरीजों के परिजनों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह शाहदरा से आए हैं और रात के 2 बजे से यहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उनका कहना है वह पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनको मालूम नहीं है कि यहां की प्रक्रिया क्या है.

ये भी पढ़ें:-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू न होने से बाहर मरीजों का लगा जमावड़ा

दूर-दूर से पहुंच रहे हैं लोग

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस सेंटर के दिए गए नम्बरों पर वह बार-बार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. जिसके कारण यहां मरीजों के साथ उनके परिजन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. कई परिजन मरीजों के साथ यहां दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी न होने के कारण वह यहां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details