नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालात भयावह बने हुए हैं. वहीं दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू होने के बाद भी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज बाहर ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़प रहे हैं.
इस सेंटर में भर्ती होने के लिए जिला निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनसे दिए गए नम्बरों के माध्यम से सम्पर्क कर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन इस सेंटर के बाहर तड़प रहे मरीजों के परिजनों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह शाहदरा से आए हैं और रात के 2 बजे से यहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उनका कहना है वह पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनको मालूम नहीं है कि यहां की प्रक्रिया क्या है.