नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. यहां एम्स में इलाज कराने आए कई लोगों को कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है. दरअसल, विभिन्न राज्यों से आए मरीजों व उनके परिजनों को इतनी ठंड में भी अस्पताल व मेट्रो स्टेशन के बाहर सोना पड़ (patients compelled to spend night outside aiims) रहा है, क्योंकि यहां पर्याप्त संख्या में रैनबसेरे नहीं हैं.
इस बारे में बिहार के पूर्णिया जिले से आए प्रकाश मंडल ने बताया कि वे अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए एम्स आए हैं, लेकिन अभी तक उनके बच्चे को एडमिट नहीं किया गया है. वहीं, अस्पताल के बाहर कोई रैन बसेरा न होने और पास में होटल के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में फुटपाथ पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. उनके अलावा बिहार के मधुबनी जिले से आई एक महिला ने बताया कि वह अपना इलाज कराने के लिए आईं हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई बंदोबस्त न होने के चलते वे अस्पताल के बाहर इस कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि वे यहां से कुछ दूरी पर बनाए गए रैन बसेरे में भी गई थीं, लेकिन उन लोगों ने कहा कि अभी कोई भी रैन बसेरा खाली नहीं है.