दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार डिस्पेंसरी में न डॉक्टर और न ही मिल रही दवा, मरीज हो रहे परेशान - दिल्ली संगम विहार डिस्पेंसरी का हाल

संगम विहार की डिस्पेंसरी का हाल अजब है. यहां के कर्मचारी मोबाइल में खेलते रहते हैं और मरीज बाहर परेशान होते हैं. यही नहीं डॉक्टर और दवा के न मिलने से भी मरीजों को कई-कई बार बिना इलाज कराए वापस जाना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग मरीजों को होती है.

Patient upset over not receiving medicines in Sangam Vihar dispensary in Delhi
संगम विहार डिस्पेंसरी

By

Published : Feb 23, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:संगम विहार डिस्पेंसरी में दवा लेने आने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. न डॉक्टर समय पर आते हैं और न ही दवा के लिए नंबर बांटने वाला कर्मचारी. अगर किसी दिन दवा बांटने वाला कर्मचारी न आए तो उस दिन यह कह दिया जाता है कि आज दवा नहीं मिलेगी.

डॉक्टर और दवा नहीे मिलने से मरीज हो रहे परेशान

कई बुजुर्ग मरीजों को इसके लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. संगम विहार 16 नंबर गली से गुज्जर चौक स्थित डिस्पेंसरी में गठिया के दर्द की दवा लेने के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह कई दिन से डिस्पेंसरी आ रही हैं. उनके घुटने में काफी दर्द रहता है. इसके बावजूद वह पैदल चलकर आती हैं, फिर भी उन्हें दवा नहीं मिलती.



अक्सर वापस लौटा दिए जाते हैं मरीज


दवा के लिए डिस्पेंसरी पहुंची एक महिला ने बताया कि यहां अक्सर ऐसा ही होता है. समय पर न कर्मचारी आता है और ना ही डॉक्टर आते हैं. कुछ देर के लिए नंबर बांटने वाला कर्मचारी बैठता है. उसके बाद अपनी सीट से उठ कर कहीं चला जाता है और जब वापस लौटता है तो दवा के लिए बाहर इंतजार कर रहे मरीजों को यह कहकर हटा देता है कि अब समय समाप्त हो गया है. आप लोग अपने अपने घर चले जाएं. पिछले कई बार से वह बिना दवा लिए वापस लौट रही हैं.



देर से आते हैं डॉक्टर और कर्मचारी

डिस्पेंसरी में काम करने वाले कर्मचारी काम कम करते हैं और एक कमरे से दूसरे कमरे में आने-जाने का काम ज्यादा करते हैं. लोग काफी परेशान हैं और डिस्पेंसरी के ना तो डॉक्टर को इनकी परेशानी से कोई लेना-देना है और ना ही कर्मचारियों को. वे अपनी ही लेटलतीफी शैली में काम कर रहे हैं और मरीज परेशान ही रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में एक साल में गई 54 हजार लोगों की जान, वायु प्रदूषण बना कारण

इस बारे में जब डिस्पेंसरी के डॉक्टर तरुण से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य विभाग से परमिशन लेकर आएं तो हो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details