दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू न होने के कारण मरीज परेशान

दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू न होनें के कारण मरीज मुख्य द्वार के बाहर दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

patient are facing problems due to non-start of sardar patel covid care center
कोविड केयर सेंटर शुरू न होने के कारण मरीज परेशान

By

Published : Apr 24, 2021, 12:59 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को दोबारा शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक इस सेंटर के शुरू न होनें से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज यहां पहुंच जरूर रहे हैं, लेकिन ये सेंटर शुरू न होनें से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

कोविड केयर सेंटर शुरू न होने के कारण मरीज परेशान

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: ऑक्सीजन 'आपातकाल'

बीते रविवार को यहां उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. बुधवार को इस सेंटर को शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक ये सेंटर शुरू नहीं हुआ है. लोगों को इसकी जानकारी न होनें के कारण वह इस सेंटर के बाहर पहुंच कर दर-दर की ठोकरें खाने जो मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details