दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पटेल नगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा 8 लाख रुपये की ठगी करने वाला दो आरोपी

दिल्ली की पटेल नगर थाने की पुलिस टीम ने चीटिंग के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 13 जुलाई को योगेश बंसल नाम के एक शख्स से 8 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये नगद, एक हुंडई वेरना कार, दो नकली नंबर प्लेट और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

patel nagar police arrested two accused in cheating 8 lakh rupees in delhi
8 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर थाने की पुलिस ने चीटिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनुज और विक्रम के रूप में की गई है, जो हरियाणा के पानीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

8 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

13 जुलाई को मिली शिकायत

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि पटेल नगर थाने में 13 जुलाई को योगेश बंसल नाम से एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई की, उनसे 8 लाख रुपये की ठगी हुई है. उन्होंने कहा कि 21 जून को उनके करीबी दोस्त मुकेश गुप्ता ने एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर करण के जरिए पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर अनुज को चीटिंग के लिए पेश किया था. आरोपी अनुज ने बहाना किया कि उसे रुपयों की सख्त जरूरत है और उसने 8 लाख रुपये की मांग की और कहा कि उन्हें कुछ दिनों में 9 लाख रुपये नगद दे दिए जाएंगे.

ऐसे हुई रची साजिश

योगेश बंसल का करीबी दोस्त मुकेश गुप्ता है. मुकेश ने करण के जरिए अनुज को चीटिंग के लिए भेजा. अनुज ने कहा पैसों की जरुरत है, 8 लाख मांगते हुए कहा कि कुछ दिन में 9 लाख दूंगा. अनुज ने मुकेश को फोन किया बोला 9 लाख जमा कर दे, 8 लाख जमा कर दिया है. मैं अपने छोटे भाई को भेज रहा हूं. तीन लड़के आए, मुकेश से मिले. उनमें से एक ने कहा कि वो अनुज के छोटे भाई हैं. 8 लाख 50 हजार है, कार की डिक्की में 2 लाख रखे थे. वो उसमें एड करेगा. उसके बाद मुकेश ने योगेश बंसल से पैसे मांगे, उसने 4 लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते से और चार लाख साझेदार के खाते से दे दिए. पैसे मिलते ही मुकेश फरार हो गया.

13 जुलाई को पूरे मामले की शिकायत पटेल नगर थाने में कराई गई, तो पुलिस ने एक टीम का गठन किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये नगद, एक हुंडई वेरना कार, दो नकली नंबर प्लेट और दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. फिलहाल लगातार दोनों आरोपियों से पटेल नगर थाने के पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details