दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर बंटवारे को किया गया याद - केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

दक्षिणी दिल्ली के पम्पोश एन्क्लेव में सोमवार को जम्मू और कश्मीर रियासत के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन मनाया गया. यहां बंटवारे के दौरान भारत आकर बसे लोगों ने अपनी यादें साझा की.

महाराजा हरि सिंह ETV BHARAT

By

Published : Sep 24, 2019, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर रियासत के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह का दक्षिणी दिल्ली के पम्पोश एन्क्लेव में सोमवार को जन्मदिवस मनाया गया है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और स्टैंडिंग कमेटी की पूर्व अध्यक्ष शिखा राय पहुंची.

महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर बंटवारे को किया गया याद

यहां महाराजा हरि सिंह के जीवन काल पर विस्तार से चर्चा की गई. बंटवारे के दौरान भारत आकर बसे लोगों ने अपनी यादें साझा की.

सच्चे देश भक्त थे महाराजा हरि सिंह
इस कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि महाराजा हरि सिंह एक सच्चे देश भक्त थे और उन्होंने देश के लिए जो किया, उसे कभी भी नहीं भूला जा सकता है.

विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर ये पहली बार है कि जहां 370 धारा को कश्मीर से हटाया गया है. ये जन्मदिवस वाकई में देश के लिए महत्वपूर्ण है.

बंटवारे के दरमियान की आपबीती
महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर काफी संख्या में वो लोग भी मौजूद रहे, जो बंटवारे के दरमियान भारत में आकर बसे उन्होंने अपनी आपबीती बताई और महाराजा हरि सिंह को याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details