नई दिल्ली:दिल्ली एम्स हॉस्पिटल की नर्सिंग ऑफिसर द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को गुरुवार को ललित कला अकादमी द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर के कन्वेंशन सेंटर ऑफ आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया गया. इस एग्जिबिशन में अलग-अलग अस्पतालों से वरिष्ठ डॉक्टर और चित्रकला प्रेमी यहां पहुंचे. एग्जिबिशन में लगाई गई इन पेंटिंग्स को एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत प्रियंका राजपूत ने बनाया है.
इस मौके पर प्रियंका राजपूत ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कला में गहरी दिलचस्पी थी. पहले वह इसे शौक के तौर पर किया करती थीं लेकिन साल 2019 में उन्होंने एक पेशेवर तौर पर पेंटिंग करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वह अपने आंतरिक भावों को चित्रित करती हैं और जब वह कला के माध्यम से किसी चीज को दर्शाती हैं तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है. उन्होंने यह भी कहा, यदि कोई विचार मुझे प्रेरित करता है तो वही मेरा विषय बन जाता है, जिसे मैं बिना किसी सीमा, शैली और प्रतिबंधों के कला के रूप में प्रदर्शित करती हूं.