दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने बत्रा अस्पताल को ऑक्सीजन टैंकर मुहैया कराया, 1 घंटे की बची थी ऑक्सीजन - दिल्ली सरकार

बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन टैंकर मुहैया करा दिया है. इसी बीच बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि हमें एक दिन में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं?

oxygen crisis in batra hospital of delhi
बत्रा अस्पताल

By

Published : Apr 24, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन टैंकर मुहैया करा दिया है. इसी बीच बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि हमें एक दिन में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं?

दिल्ली सरकार जल्द से जल्द अस्पताल को मुहैया कराएं ऑक्सीजन

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर हड़कंप मच गया था. बत्रा अस्पताल दिल्ली का नामी अस्पताल है, लेकिन अब अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए सिर्फ 1 घंटे की ही ऑक्सीजन यहां बची थी. ऐसे में अस्पताल में भर्ती 352 में से लगभग 200 मरीजों की जान पर खतरा मंडराने लगा.

ऑक्सीजन टैंकर मुहैया कराया

हालांकि अस्पताल ने सुप्रीम कोर्ट में भी ऑक्सीजन कमी को लेकर केस डाला है. जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को हर हाल में ऑक्सीजन मुहैया कराने का आदेश भी दिया है, लेकिन अभी तक अस्पताल को ऑक्सीजन नहीं मिली है.


ये भी पढ़े:-बत्रा हॉस्पिटल में 300 मरीजों के लिए बचा है 9-10 घंटे का ऑक्सीजन

अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर न पहुंच पाने के कारण दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी हालत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए. लेकिन दिल्ली सरकार इन मामलों में फेल साबित हो रही है. लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में आपस में लड़ाई भी चल रही है, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

केवल 500-लीटर ऑक्सीजन प्राप्त की है

वहीं बत्रा अस्पताल के डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने हमें ऑक्सीजन टैंकर मुहैया कराया है. हमारे पास सभी रोगियों के लिए एक से डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन है. साथ ही डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमने 12 घंटे की फरियाद करने के बाद केवल 500-लीटर ऑक्सीजन प्राप्त की है. हमारी दैनिक आवश्यकता 8000 लीटर है. अस्पताल में हमारे 350 मरीज हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details