नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक मोबाइल, 32 पीपीई किट और 1 लाख रुपए नकदी बरामद किया गया है. आोरोपियों की पहचान पवन और विपिन नागर के रुप में हुई है, जो कि दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
पीसीर कॉल में मिली थी शिकायत
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायतकर्ता ने पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना दी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा है और 50 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर 90 हजार में बेच रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी लक्ष्य पांडेय ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
कड़ाई से पूछताछ में सामने आई सच्चाई
टीम ने जांच शुरू करते हुए जारी किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, स्थानीय और खुफिया जानकारी इकट्ठा की गई. तकनीकी जांच के आधार पर एक पवन नाम के व्यक्ति की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. शुरुआती पूछताछ में तो आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में अपनी भागीदारी से इनकार किया लेकिन जब टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.