नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में चोर रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए. घटना बीती रात की है. जहां से एटीएम चोरी हुआ है वो इलाका रिहायशी है.
इस वारदात को गुरुवार की आधी रात करीब 2:30 बजे अंजाम दिया गया. किशनगढ़ का ये इलाका चारों तरफ से रिहायशी है. यहां पर और भी कई एटीएम हैं. जिस एटीएम को उखाड़ा गया है वो ओरियन्टल बैंक का है.