दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CCTV कैमरा पर स्प्रे करके उखाड़ ले गए ATM, जांच में जुटी किशनगढ़ पुलिस - ओरियन्टल बैंक एटीएम चोरी

किशनगढ़ इलाके में चोरों ने रुपयों से भरा ओरियन्टल बैंक का एटीएम उखाड़ लिया. किशनगढ़ पुलिस मामले की जांच में लगी है.

Oriental bank ATM theft
ओरियन्टल बैंक एटीएम चोरी

By

Published : Feb 28, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में चोर रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए. घटना बीती रात की है. जहां से एटीएम चोरी हुआ है वो इलाका रिहायशी है.

इस वारदात को गुरुवार की आधी रात करीब 2:30 बजे अंजाम दिया गया. किशनगढ़ का ये इलाका चारों तरफ से रिहायशी है. यहां पर और भी कई एटीएम हैं. जिस एटीएम को उखाड़ा गया है वो ओरियन्टल बैंक का है.

ओरियन्टल बैंक का एटीएम चोरी

सीसीटीवी कैमरा पर किया स्प्रे

चोरों ने एटीएम उखाड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके. हालांकि आसपास की गलियों में कई सीसीटीवी हैं, जिसमें चोरों की वैन दिखाई दे रही है.

चोरी की इस वारदात की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. किशनगढ़ पुलिस छानबीन में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details