नई दिल्ली: कोविड महामारी के कारण गंगाराम हॉस्पिटल में तीन महीने से बंद पड़ी ओपीडी सेवा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है. यह पहले की तरह नार्मल ओपीडी सेवा है. अब एक दिन में सिर्फ 10 मरीजों को देखने की सीमा समाप्त हो गयी है. पहले की तरह सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पेशेंट को देखा जायेगा. इस दौरान पेशेंट प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
कुछ इस तरह की है तैयारियां
हॉस्पिटल कैंपस में पेशेंट के लिए मकेशिफ्ट वेटिंग एरिया बनाया गया है, सभी पेशेंट यहीं रुकेंगे. उनके लिये सीटिंग अरेंजमेंट और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ही की गई है. वेटिंग एरिया में आने के पहले बाहर ही पेशेंट का थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. अगर उनके बॉडी का टेंपरेचर ज्यादा हुआ तो उन्हें कोविड क्लीनिक भेज दिया जायेगा और नार्मल टेंपरेचर होने पर वेटिंग एरिया में उन्हें भेज दिया जायेगा.
अच्छी बात यह है कि ओपीडी में एक-एक पेशेंट को डॉक्टर के चैंबर के पास भेजा जायेगा, लेकिन इससे पहले उन्हें अच्छी तरह से सैनीटाइज किया जाएगा. पेशेंट को देखने के बाद फिर से ओपीडी को सैनीटाइज किया जायेगा. हर पेशेंट को देखने के बाद यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी. ओपीडी में पेशेंट को देखने वाले डॉक्टर्स का चैम्बर ग्रीन कोविड सेफ जोन में होगा ताकि डॉक्टर पूरी तरह से सुरक्षित रह सकें.