नई दिल्ली: दिल्ली एम्स के सर्वर पर हुए साइबर अटैक के बाद से ठप पड़ा डिजिटल कामकाज अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. पुराने सर्वर की जगह एम्स ने नए सर्वर से सिस्टम को जोड़ा है. सोमवार से एम्स में काउंटर पर पहुंचने वाले सभी नए और पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन डिजिटल तरीके से शुरू कर दिया गया, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. फोन के जरिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी अभी बंद है. डिजिटल तरीके से यूएचआईडी नंबर जेनरेट हो रहा है और अब तक सेंट्रल एडमिशन को वॉर्ड से कनेक्ट नहीं किया जा सका है.
23 नवंबर को हुआ था साइबर अटैकः दिल्ली एम्स के सर्वर पर 23 नवंबर को साइबर अटैक हुआ था. मेन सर्वर और इसके बाद दूसरे सर्वर को हैक कर लिया गया. मेन सर्वर का पहला बैकअप और दूसरे सर्वर का पहला बैकअप भी हैक कर लिया गया था, लेकिन मेन सर्वर का दूसरा बैकअप जो डेंटल सेंटर में था, उसे हैक होने से बचा लिया गया था.
यह भी पढ़ेंः नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त