नई दिल्ली:नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) ने सार्वजनिक मुद्दों और शिकायतों को दूर करने और अपनी विभिन्न सेवाओं की प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए अनेक प्रौद्योगिकी आधारित पहल की हुई है. इस दिशा में और विस्तार करते हुए पालिका परिषद द्वारा सीधे तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता की शिकायतों के निवारण के लिए 'ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कैम्प' की शुरुआत की जा रही है. यह वीडियो कॉन्फ्रेंस आधारित जन सुविधा कैम्प नागरिकों के साथ पालिका परिषद अधिकारियों की सार्वजनिक बातचीत को फिर से शुरू कर रहा है ताकि उनकी शिकायतों को दूर किया जा सके जो कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण कम हो गए थे.
महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को लगेगा कैम्प
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच 'जन सुविधा कैम्प' का आयोजन करेगी ताकि जनता की शिकायतें सुनी जा सकें और उनका समाधान किया जा सके. उन्हें यह सुविधा बिना किसी कार्यालय में जाए ही घर बैठे उपलब्ध कराई जा सके.
ये भी पढ़ें-केंद्र ने कैंसिल किया डोर स्टेप राशन का प्रपोजल, सिसोदिया ने कहा- हमने भेजा ही नहीं था
शिकायत के अगले दिन शुरू हो जाएगी कार्रवाई
इस ऑनलाइन जन सुविधा कैम्प में भाग लेने के लिये नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के निवासी हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच एक URL लिंक (https://online.ndmc.gov.in/online_grv/ ) पर अपनी शिकायतें दर्ज कराएंगे और शिकायत दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को अगले दिन (शुक्रवार) शाम पांच बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक मिल जाएगा.