दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार में फायरिंग से फैली सनसनी, एक व्यक्ति को लगी गोली - डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई है. पीड़ित की पहचान 52 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

One person shot in firing  at Sangam Vihar Delhi
फायरिंग

By

Published : Mar 22, 2020, 8:02 AM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के संगम विहार थाना क्षेत्र में h-block गुज्जर चौक के पास शुक्रवार रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास दनादन फायरिंग हुई. जिसके बाद सनसनी फैल गई. इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई है. पीड़ित की पहचान 52 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है.

संगम विहार में फायरिंग के बाद दहशत में लोग

पीड़ित ने बताया सबकुछ

पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि संगम विहार इलाके के h-block गुर्जर चौक के पास वह अपने दुकान से जा रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. हालांकि एक गोली उनको लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वे कई बदमाशों को पहचानते हैं.

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने दी जानकारी

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में शुक्रवार रात तकरीबन 10:25 कॉल मिली थी. डीसीपी ने बताया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि वेदप्रकाश उर्फ लाला और अन्य लोगों ने फायरिंग की है. पुलिस ने वेदप्रकाश को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि वेदप्रकाश संगम विहार थाने का बीसी है.

डीसीपी ने बताया कि आरोपी इससे पहले 11 मामलों में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरन पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details