नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाका में सुबह-सुबह महिपालपुर फ्लाई ओवर के पास तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है.
वसंत कुंज में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - दिल्ली वसंत कुंज में सड़क दुर्घटना
वसंत कुंज इलाके में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लाग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है.
वहीं इस मामले में डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि सुबह 7:40 पर पुलिस को सूचना मिलने के बाद वसंत कुंज साउथ थाना के एसएचओ नीरज चौधरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो हालत में है. तीन लोगों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. जिसमें दो घालयों की पहचान राजकुमार और आदित्य के रूप में हुई है. जिनकी उम्र करीब 35 साल के आसपास है. जबकि तीसरे जिसकी मौत हुई है उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप