नई दिल्लीः साकेत कोर्ट के सभी बार सदस्यों ने 18 मई को वकीलों द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को बंद रखने घोषणा की है. साकेत बार एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के एक सदस्य सचिन गुप्ता के साथ 16 मई को साउथ दिल्ली तिगरी पुलिस थाने के अधिकारियों ने बेवजह मार-पीट की थी. इस कारण बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने एक दिन के कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा की है.
एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से विनती भी की है कि वकीलों और पुलिस के बीच सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने के विरोध में साकेत बार एसोसिएशन ने पूरी तरह से बहिष्कार करने का फैसला किया है. 18 मई को सभी वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे. हालांकि वादियों को अदालतों के समक्ष सुनवाई में शामिल होने की अनुमति है. साकेत बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों से इस आह्वान में सहयोग करें.