दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स मदन लाल के परिवार को मंत्री ने सौंपा एक करोड़ का चेक

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त ने अंबेडकर नगर निवासी कोरोना वॉरियर मदन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी व क्षेत्रीय विधायक अजय दत्त ने दिल्ली के अंबेडकर नगर निवासी कोरोना वॉरियर मदन लाल के परिवार को उनके घर पहुंचकर 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान आतिशी ने कहा स्वर्गीय मदन लाल बहुत मेहनती और समर्पित कर्मचारी थे. मैं उनके परिवार का दर्द और दुख समझ सकती हूं. उन्होंने परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोविड योद्धाओं के परिवारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें:Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह बोले- मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार, इसमें उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ

विधायक अजय दत्त ने कहा कि कोई भी राशि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है. यह सम्मान राशि केजरीवाल सरकार का इन कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं पर गर्व जताया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की सेवा की. बता दें, अपनी जान गवांने वाले सिविल डिफेंस वालंटियर मदन लाल ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कोरोना काल में दिल्ली के लोगों की सेवा की. उनके इस बलिदान के लिए दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात, कहा- पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details