नई दिल्ली:उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में शातिर आरोपी मंसूर आलम को जीबी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते माह 21 मई को एक व्यक्ति की किडनैपिंग कर उसके परिवार से 2 लाख रुपये की फिरौती और ज्वेलरी की मांग की थी. साथ ही परिवार को धमकी दी कि पुलिस को बताने पर युवक को जान से मार देंगे. मामले में कार्रवाई करते हुए कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पहले ही दो आरोपी हबीब और राहुल पहाड़ी को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल छुड़ाया, जबकि कश्मीरी गेट थाना पुलिस मंदसौर की तलाश कर रही थी.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मई में अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का चाकू की नोक पर अपहरण किया था, जिसकी उन्होंने बुरी तरह पिटाई कर परिवार से ज्वेलरी और 2 लाख रुपये नगदी की मांग की थी. आरोपी लग्जरियस लाइफ जीने के शौकीन है और उन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक है. आरोपी मंसूर आलम ने बताया कि वह पेशेवर अपराधी है, उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा रेप, रॉबरी, किडनैपिंग, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी मंजूर आलम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू बरामद किया है, जिससे वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. बता दें, आरोपी पर साल 2014 में सदर बाजार थाना इलाके में किडनैपिंग के बाद एक युवती से रेप करने का मामला भी दर्ज है.