नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के मामले में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान झुंझुनू, राजस्थान निवासी सोनू भलोटिया के रूप में हुई है. यह आरोपी, दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगतार अपना पता बदल रहा था.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 3 अगस्त, 2021 को दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा आत्महत्या के संबंध में पालम गांव थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें मृतक महिला की बहन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी बहन संगीता ने सोनू भलोटिया नाम के व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है. मामले में आरोपी की तलाशी शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी फरार है. बाद में आरोपी को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. साथ ही अपराध की गंभीरता समझते हुए ज्वाइंट सीपी एस. डी. मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल और एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, गुलशन कुमार, एसआई सचिन, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, दीपक, नरेंद्र, श्यामसुंदर, मिंटू, पप्पू, धर्मराज, ओमबीर और कॉन्स्टेबल धीरज को शामिल किया गया. इसी क्रम में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.