नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक ऑटो जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक नारंग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के महरौली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
22 दिसंबर की रात पुलिस को मिली थी सूचना
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 22 दिसंबर की रात अंबेडकरनगर में एक ऑटो चालक से मोबाइल और पैसे लूटने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि लगभग 11 बजे वह लाल बत्ती शेख सराय के पास मौजूद था और अपने ऑटो में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच दिल्ली की तरफ से 2 लड़के आए और एक ऑटो में जबरदस्ती बैठ गया और उनका मोबाइल फोन और ₹1000 नगद उनकी जेब से निकाल कर मौके से फरार हो गए. उनके बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.