दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: ऑटो चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार - ऑटो चालक से लूट करने का आरोपी गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस ने ऑटो चालक से लूट की वारदात देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 22 दिसंबर को अंबेडकरनगर इलाके में दो युवक जबरदस्ती ऑटो में बैठ गए थे. वो ऑटो ड्राइवर से मोबाइल के साथ एक हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.

accused arrested in case of robbery from driver
ऑटो चालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 4:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक ऑटो जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक नारंग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के महरौली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

ऑटो चालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार

22 दिसंबर की रात पुलिस को मिली थी सूचना

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 22 दिसंबर की रात अंबेडकरनगर में एक ऑटो चालक से मोबाइल और पैसे लूटने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि लगभग 11 बजे वह लाल बत्ती शेख सराय के पास मौजूद था और अपने ऑटो में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच दिल्ली की तरफ से 2 लड़के आए और एक ऑटो में जबरदस्ती बैठ गया और उनका मोबाइल फोन और ₹1000 नगद उनकी जेब से निकाल कर मौके से फरार हो गए. उनके बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:अकेली महिला के घर में घुसकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एसीपी ने बनाई थी नई टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई प्रेम सिंह हेड कांस्टेबल राजीव और श्रीकांत को शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज से उन्हें अपराधियों की सूचना मिली. टीम जानकारी एकत्र कर एक टीएसआर की पहचान करने में सफल रही. तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी विवेक नारंग को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से मोबाइल और अपराध में शामिल एक टीएसआर जब्त कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं उसके सहयोगी को पकड़ने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details