नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सादिम के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के तिगड़ी इलाके के जेजे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पहले भी चोरी, स्नैचिंग और डकैती के 25 मामले दर्ज हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 14-15 की रात को एक मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में शिकायतकर्ता ने FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई रामकिशन, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंदर, संदीप कॉन्स्टेबल संदीप और कृष्ण को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-चोरी के दुपहिए पर करते थे झपटमारी, खरीदार सहित हुए गिरफ्तार
टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें एक संदिग्ध की पहचान सादीम के रूप में की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा, लेकिन वहां नहीं मिला. लगातार प्रयास के बाद टीम ने रात को देवली टी प्वाइंट के पास आरोपी को पकड़ लिया.