नई दिल्ली:प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बैटरी चालित वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए गए हैं. स्कूटी से लेकर कार तक इको फ्रेंडली का प्रयोग बढ़ रहा है. इस श्रेणी में अब दिल्ली की सड़कों पर अधिक संख्या में चलने वाले ऑटो भी शामिल हो गए हैं. इलेक्ट्रिक बैटरी चालित तिपहिया वाहनों की श्रेणी में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने ई ऑटो रिक्शा लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहला इलेक्ट्रिक पैसेंजर 3-व्हीलर 'स्ट्रीम' लॉन्च करने की घोषणा की है.
सरकारी सब्सिडी के बाद 3.40 हजार में मिलेगा ई-थ्री व्हीलर
कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि "ओएसएम ई ऑटो रिक्शा की सरकारी सब्सिडी के बाद दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.40 लाख रुपये है. नए ओएसएम स्ट्रीम में कार्बन उत्सर्जन, शोर और थकान नहीं होती. इसलिए यह ड्राइवर को यात्रा का अभिनव अनुभव देगा. यह भारत के शहरों में नई पीढ़ी का परिवहन वाहन होगा. ओमेगा सेकी मोबिलिटी का स्ट्रीम लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट का बेहतर विकल्प है. यह ड्राइवरों और मालिकों के लिए सबसे अधिक कमाई की क्षमता रखने के साथ एक स्वच्छ पर्यावरण समाधान है. यह इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री व्हीलर 20-25 प्रतिशत की बेहतर कमाई में कामयाबी के साथ अधिक बचत और अधिक लाभ सुनिश्चित करता है." उन्होंने कहा कि "इसमें 10 केडब्ल्यू पावर और 535 एनएम टॉर्क है. स्ट्रीम 10.2 डिग्री ग्रेडेबिलिटी के साथ आसानी से चढ़ाई पर चलने में किसी से पीछे नहीं है. प्रति चार्ज 110 किलोमीटर की उपयोगी ड्राइविंग रेंज में उपलब्ध है. ओएसएम स्ट्रीम में आधुनिक लिथियम-आयन बैटरी पैक का पावर है जो आईपी 65-रेटेड है और धूल एवं पानी से सबसे अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है.