नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने आग लगने की वजह गैस सिलेंडर वाले चूल्हे से कपड़ों में आग लगना बताया है. मृतक की पहचान दक्षिणपुरी के प्यारे लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दोपहर 12.48 बजे पुलिस को दक्षिणपुरी के मकान संख्या 10/261 में रखे गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को इमारत के दूसरे तल पर 65 वर्षीय प्यारे लाल मृत हालत में मिले. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर छानबीन के दौरान मृतक के बेटे ने बताया कि प्यारे लाल अक्सर गैस सिलेंडर से आग जलाकर कमरे को गर्म रखने की कोशिश करते थे. लेकिन हादसे वाले दिन उनके कपड़ों में आग लग गई और इस आग में जलकर उनकी मौत हो गई.