नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के आरपीएफ थाने की पुलिस टीम ने इमानदारी की मिसाल कायम की है. जी हां- घटना के अनुसार यात्रा कर रहे युवक ने एक पैसेंजर ट्रेन में अपना सोने का चेन भूल कर चला गया था. वहीं दूसरी घटना में एक आदमी जेवर से भरा बैग ही ट्रेन में छोड़कर घर पहुंच गया था. दोनों लोगों के सामान की तलाश आरपीएफ की टीम किया और उन्हें उनका सामान वापस कर दिया.
पहला मामला 9 फरवरी का है जब एक यात्री देवेश मंडोर एक्सप्रेस से सफर कर दिल्ली उतरा तो अपना सोने का चैन अपने बर्थ पर ही छोड़ कर घर पहुंच गया. घर पहुंचकर जब उसे इसका एहसास हुआ तो उसने तुरंत ही आरपीएफ पुरानी दिल्ली को कॉल किया.
आरपीएफ की टीम ने तुरंत मौके पर जाकर बोगी में छानबीन की तो उन्हें सोने का चैन तकिए के नीचे रखा हुआ मिला. जिसकी कीमत लगभग ₹7000 है. कानूनी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद देवेश को उसका चेन सुपुर्द कर दिया गया.