दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NRC- CAA को लेकर ओखला विधायक अमानतुल्ला खान ने जारी किया वीडियो - Amanatullah Khan

इस वीडियो में अमानतुल्ला खान ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान यूपी में पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई है, अब पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है. इसलिए हम जिम्मेवार और लोकल नेताओं से अपील करते हैं कि वह पुलिस से जाकर बात करें की किसी के साथ नाइंसाफी ना हो.

Okhla MLA Amanatullah Khan released video regarding NRC-CAA
अमानतुल्ला खान

By

Published : Dec 27, 2019, 1:19 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:47 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बीते शुक्रवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा में जिन लोगों पर यूपी में कार्रवाई की जा रही है, उनके साथ ज्यादती ना हो, इसके लिए यूपी के जिम्मेदार लोगों और नेताओं से सहयोग की अपील की है.

अमानतुल्ला खान ने जारी किया वीडियो

इस वीडियो में अमानतुल्ला खान ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान यूपी में पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई है, अब पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है. इसलिए हम जिम्मेवार और लोकल नेताओं से अपील करते हैं कि वह पुलिस से जाकर बात करें की किसी के साथ ज्यादती ना हो.

'लोगों की दुकानें सील कर रहे हैं'

उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि आज योगी जी पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों की दुकानें सील कर रहे हैं, जो नुकसान हुआ हैं वो उन्हीं से वसूललेंगे, उन्हीं की प्रॉपर्टी बेचकर के वसूल लेंगे, तो इस तरह से नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि भाई हमने तो कभी एनआरसी लागू करने की बात ही नहीं की थी.

'अकेले मुसलमान नहीं थे'

उन्होंने कहा कि पार्लिमेंट के अंदर अमित शाह जी ने यह कहा था कि हम हर हालत में एनआरसी लेकर आएंगे. जिसके कारण देश में प्रदर्शन हुआ, जिसमें अकेले मुसलमान नहीं थे, इसमें सब लोग थे. आज टारगेट कर रहे हैं उन लोगों को जिम्मेदार लोग हैं तमाम लोगों से अपील है कि आप तमाम लोगों इनका साथ दें

अमानतुल्ला खान का योगी से अपील

उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि योगी जी आप मुख्यमंत्री हो, आप सब के मुख्यमंत्री हो, इसलिए हम आप से अपील करता हूं. कि लोग पुलिस से बात करें और फिर इसमें किसी के साथ ज्यादती ना हो, सही से जांच हो और जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई हो किसी के साथ ज्यादती ना हो.

बता दें दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें हिंसा भी हुई थी. यूपी में हुए हिंसा में नुकसान की भरपाई के लिए यूपी सरकार ने हुड़दंगीयों की संपत्ति जप्त कर के वसूलने की बात कही थी.

Last Updated : Dec 27, 2019, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details