नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बीते शुक्रवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा में जिन लोगों पर यूपी में कार्रवाई की जा रही है, उनके साथ ज्यादती ना हो, इसके लिए यूपी के जिम्मेदार लोगों और नेताओं से सहयोग की अपील की है.
इस वीडियो में अमानतुल्ला खान ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान यूपी में पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई है, अब पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है. इसलिए हम जिम्मेवार और लोकल नेताओं से अपील करते हैं कि वह पुलिस से जाकर बात करें की किसी के साथ ज्यादती ना हो.
'लोगों की दुकानें सील कर रहे हैं'
उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि आज योगी जी पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों की दुकानें सील कर रहे हैं, जो नुकसान हुआ हैं वो उन्हीं से वसूललेंगे, उन्हीं की प्रॉपर्टी बेचकर के वसूल लेंगे, तो इस तरह से नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि भाई हमने तो कभी एनआरसी लागू करने की बात ही नहीं की थी.