नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन के चलते शेष रह गई ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी की हुई परीक्षाओं में छात्रों की हाजिरी लगभग पूरी रही. परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी.
जामिया में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दिसंबर माह की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं. वहीं जनवरी में दोबारा परीक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन पुलिस के यूनिवर्सिटी में घुसकर की गई हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के चलते ये दोबारा स्थगित करनी पड़ी.
22 फरवरी तक परीक्षाएं
ये परीक्षाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं. वहीं पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी. बता दें कि ये परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी.