दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दोबारा शुरू हुई ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं - ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं जामिया

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं दोबारा शुरू हो गई हैं, जो 22 फरवरी तक चलेंगी. ये परीक्षाएं CAA/NRC के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते शेष रह गई थी.

Jamia Millia Islamia
जामिया मिल्लिया इस्लामिया

By

Published : Jan 29, 2020, 2:26 AM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन के चलते शेष रह गई ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी की हुई परीक्षाओं में छात्रों की हाजिरी लगभग पूरी रही. परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी.

दोबारा शुरू हुई ऑड सेमेस्टर की परीक्षा

जामिया में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दिसंबर माह की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं. वहीं जनवरी में दोबारा परीक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन पुलिस के यूनिवर्सिटी में घुसकर की गई हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के चलते ये दोबारा स्थगित करनी पड़ी.

22 फरवरी तक परीक्षाएं

ये परीक्षाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं. वहीं पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी. बता दें कि ये परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी.

दो पालियों में हुई परीक्षाएं

ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं. सुबह की पाली में परीक्षा 8 केंद्रों पर आयोजित हुई, तो वहीं दोपहर की पाली में 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. बुधवार 29 जनवरी को सुबह की पाली में 3 और दोपहर की पाली में 7 केंद्रों पर परीक्षा होगी.

बनाया गया हेल्प डेस्क

जामिया छात्रों के लिए परीक्षा संबंधित किसी भी सवाल के लिए 'जामिया हेल्प डेस्क' भी बनाया गया है. जिसका नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है. इस पर छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके परीक्षा तालिका संबंधित कोई भी जानकारी ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details