दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत पोषण अभियान कैम्प का ओखला में आयोजन - Honored by giving citation to healthy mothers

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत ओखला और तुगलकाबाद में पोषण अभियान कैम्प आयोजित कराए जा रहे हैं. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जिनका बच्चा स्वस्थ है, उनकी मांओं को पुरस्कृत किया जाए और जिनका बच्चा अस्वस्थ हैं, उनकी मांओं को पोषक आहार वितरित किए जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 6:16 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्लीः स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत पोषण अभियान कैम्प का ओखला में बुधवार को आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के अलग-अलग इलाकों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत पोषण अभियान कैम्प आयोजित करवाए जा रहे हैं, जहां 0-6 वर्ष आयु तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के पश्चात स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है. वहीं, अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट वितरित किए जा रहें हैं. इसी कड़ी में ओखला में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच पोषक आहार भी वितरित किए गए.

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आग्रह है कि बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जाए और बच्चों के लिए स्वास्थ्य स्पर्धा सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कराए जाएं. इसी को लेकर दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में बालक-बालिका पोषण स्पर्धा कैम्प लगातार लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मेरे क्षेत्र में 159वां कैम्प है, जो ओखला में लगा है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में इस तरीके का कैम्प लगा रहे हैं. इसको लेकर हमने पूरे लोकसभा क्षेत्रों को 460 खंडों में बांटा है. इसी के अनुसार इस कैंप को लगाया जा रहा है. कैंप के जरिए 0-6 वर्ष के वैसे बालक बालिका जो कमजोर रह जाते हैं, उनको संक्रमण बीमारी जल्द पकड़ लेती है.

उन्होंने कहा कि अगर बच्चा स्वस्थ रहेगा तो पढ़ाई में मन लगेगा और इससे उनका घर सुखी रहेगा. इसीलिए प्रधानमंत्री ने कहा है जो बच्चे पोषित हैं, उनके माता को प्रशस्ति पत्र दिया जाए, सम्मानित किया जाए और और जो बच्चा कुपोषण का शिकार है, उनको पोषण दिया जाए. इसीलिए डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस के अनुसार ऑल इंडिया मेडिकल साइंस के डॉक्टर का मदद लेकर हमने पोषण किट तैयार किया है, जिसको बालक-बालिका पोषण अभियान टेंपो में कुपोषित बच्चों के बीच वितरित किया जाता है. आज तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह कैंप लगाया गया, जहां बच्चों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया.

ये भी पढे़ंः Old Liquor Policy : नई आबकारी नीति तैयार होने में लगेगा समय, छह महीने के लिए पुरानी नीति को मिला एक्सटेंशन

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह आयोजन किए जा रहा है, जिनका उद्देश्य गरीब, कमजोर परिवारों के बच्चों, 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पोषण को सुनिश्चित करना हैं और उन्हें पोषक आहार वितरित करना है, जिससे कि भारत कुपोषण मुक्त बन सके.

ये भी पढ़ेंः Adani Row: अडाणी मुद्दे पर ईडी ऑफिस तक विपक्षी सांसदों ने निकाली रैली, विजय चौक पर पुलिस ने रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details