नई दिल्ली:इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन के बैनर तले दिल्ली के पैरामेडिकल टेक्निकल एंप्लाइज फेडरेशन के लोगों ने दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रोटेस्ट किया. कल इन लोगों ने अपनी 5 मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपे था. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन के उपाध्यक्ष किशोर राणा ने बताया कि हम लोग अपने जीवन को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं. इससे पीछे हटेंगे भी नहीं.
14 दिनों के क्वारंटाइन की मांग
राणा ने बताया कि चिंता सिर्फ इस बात की है कि कहीं हमारी वजह से अनजाने में हमारे परिवार का कोई सदस्य या समाज का कोई आदमी अनजाने में कोरोना की चपेट में ना आ जाए. सिर्फ ये जताने के लिए की हमें भी 14 दिनों के क्वारंटाइन की आवश्यकता है. हम अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रोटेस्ट कर रहे हैं.