नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा दिए जाने और संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है. खासकर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर निशाना साध रही है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में भी एनएसयूआई के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
जैसे ही राहुल गांधी को लेकर फैसला सामने आया, तब से साबरमती ढाबे के पास झमाझम बारिश के बीच जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी-आरएसएस, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान NSUI के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी देश मे बोलने वालों की आजादी छीन रही है और देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. राहुल गांधी का निलंबन बिल्कुल गलत है और इसके खिलाफ वो कैम्पस से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे.