दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सांसदी खत्म किए जाने के विरोध में JNU में NSUI का प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला भी फूंका - NSUI also burnt the effigy of PM Modi

राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने और संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन हुआ. वहीं दिल्ली के जेएनयू कैंपस में एनएसयूआई के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला फूंका.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 10:40 PM IST

जेएनयू में प्रदर्शन

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा दिए जाने और संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है. खासकर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर निशाना साध रही है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में भी एनएसयूआई के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.

जैसे ही राहुल गांधी को लेकर फैसला सामने आया, तब से साबरमती ढाबे के पास झमाझम बारिश के बीच जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी-आरएसएस, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान NSUI के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी देश मे बोलने वालों की आजादी छीन रही है और देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. राहुल गांधी का निलंबन बिल्कुल गलत है और इसके खिलाफ वो कैम्पस से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे.

ये भी पढ़ेंः राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जनांदोलन भी करेंगे: कांग्रेस

बता दें, सुबह से दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और शाम में जेएनयू कैम्पस में साबरमती ढाबे के पास जैसे ही NSUI के छात्र प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए, वैसे ही झमाझम बारिश होने लगी. ये छात्र यहीं रूके नहीं और झमाझम बारिश के बीच जोरदार नारेबाजी करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. NSUI के छात्रों का कहना है कि ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता. चाहे इसके खिलाफ कैम्पस से लेकर संसद तक क्यों नहीं आवाज उठानी पड़े.

ये भी पढ़ेंः गहलोत पर मानहानि मामले में दिल्ली पुलिस को जांच के निर्देश, 25 अप्रैल को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details