दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NSUI ने ABVP पर लगाया JNU हिंसा का आरोप, कहा- बाहर से बुलाए थे गुंडे

जेएनयू हिंसा के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्रों ने कैंपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

NSUI protest
NSUI के कार्यकर्ता

By

Published : Jan 11, 2020, 7:56 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है. बीते दिनों रजिस्ट्रेशन के नाम पर हिंसा हुई थी. इसमें एबीवीपी और लेफ्ट, दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं इस हिंसा के खिलाफ देर शाम जेएनयू कैंपस में NSUI के कार्यकर्ताओं ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

कैंपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगें रखी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जेएनयू में शांति व्यवस्था स्थापित की जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया जाए और जेएनयू हिंसा की निष्पक्ष जांच हो.

एबीवीपी पर लगाया आरोप

NSUI ने सीधे तौर पर जेएनयू में हुई हिंसा का आरोप ABVP पर लगाया है. कार्यकर्ता ने कहा-

इसमें एबीवीपी के गुंडों का बहुत बड़ा हाथ है. एबीवीपी ने बाहर से भी गुंडे बुलाकर ये हिंसा करवाई है. लेफ्ट विंग के छात्रों की मारपीट भी करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details