दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला फुटबाल: मणिपुर में सात से 23 जुलाई तक नार्थ ईस्ट महिला फुटबाल लीग का आयोजन - मणिपुर में नार्थ ईस्ट महिला फुटबाल लीग

मणिपुर में सात से 23 जुलाई तक नार्थ ईस्ट महिला फुटबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है. अनंतपुरा स्पोर्टस इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है.

By

Published : Jul 6, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में सात से 23 जुलाई तक नार्थ ईस्ट महिला फुटबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है. अनंतपुरा स्पोर्टस इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता जीतू वर्मा (जोजो), भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा, फुटबाल कोच राकेश कुमार तथा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी एथलीट राजेश नरवाल मौजूद रहे.

इसके साथ ही ऑल मणिपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन कुमार सिंह, सचिव एल ज्योतिर्मय रॉय, अनंतपुरा स्पोर्टस इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनस पठान, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर निर्मल व्यास सहित अन्य मेहमान मौजूद रहे. अतिथियों ने बताया कि इस लीग का आयोजन 7 से 23 जुलाई तक किया जाएगा. नार्थ ईस्ट में फुटबॉल की लोकप्रियता को देखते हुए एवं महिला खिलाडिय़ों को फुटबॉल खेलने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है जोकि खिलाडिय़ों के लिए एक सकारात्मक पहल है.

मणिपुर में सात से 23 जुलाई तक नार्थ ईस्ट महिला फुटबाल लीग का आयोजन

अमीन पठान ने कहा कि 'ऑल मणिपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सानिध्य में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. पठान ने कहा कि निरन्तर मेहनत और लगन से प्रशिक्षण करते रहने और कभी हिम्मत न हारने के जज्बे से खेलो के क्षेत्र में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इसलिए सभी खिलाडिय़ों को निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए और हम उनके लिए ऐसे टूर्नामेंट के माध्यम से मंच उपलब्ध करवा रहे हैं.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details