नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है और प्रथम चरण के चुनाव भी हो चुके हैं. आगामी 12 मई को देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव होने हैं. इसके लिए दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.
तीसरी नजर से प्रशासन रखेगा नजर सबसे खास बात यह है कि दिल्ली में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होने वाली है. आज से चार दिन बाद प्रत्याशी दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन के कार्यालय पर आकर अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर देंगे.
सुरक्षा का होगा बन्दोबस्त
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है और जिसे लेकर यहां पर काफी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक पहुंचते हैं. इसलिए जिला कार्यालय पर पहले की भांति सुरक्षा का बंदोबस्त और बेहतर किया जा रहा है. स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों के बीच और हुड़दंग की स्थिति पैदा न हो इसके लिए चौकसी बढ़ाई जाएगी.
तीसरी आंख रखेगी नजर
वहीं जिला प्रशासन के कार्यालय पर आने के बाद किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए कार्यालय के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे कि अगर हुड़दंग की स्थिति पैदा होती है तो उस पर काबू पाया जा सके और गहनता से मामले की जांच की जा सके.
सुरक्षा के सभी बंदोबस्त
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक केवल आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी राघव चड्ढा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं.