दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नो पार्किंग में वाहन...सर्विस रोड पर ट्रक, लोग परेशान, प्रशासन बेसुध - hindi breaking news

सबसे बुरे हालात तब हो जाते हैं जब यहां पर सर्विस रोड पर ही काफी मात्रा में भारी वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. लेकिन नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस कोई उचित कार्रवाई करती नहीं दिख रही.

प्रशासन नहीं ले रहा सुध

By

Published : Apr 6, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली इलाके में नो पार्किंग की समस्या इन दिनों आम जनता को प्रभावित कर रही है. ओखला मंडी के ठीक बाहर मुख्य रोड पर नो पार्किंग में काफी संख्या में वाहन खड़े होते हैं. जिसकी वजह से मुख्य रास्ते पर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सबसे बुरे हालात तब हो जाते हैं जब यहां पर सर्विस रोड पर ही काफी मात्रा में भारी वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. लेकिन नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस कोई उचित कार्रवाई करती नहीं दिख रही.

आपको बता दें कि ओखला मंडी का मुख्य मार्ग कई अन्य मार्गों को जोड़ता है.जिसमें आश्रम मार्ग, लाजपत नगर, मोदी मेल, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, साकेत सहित अन्य इलाके इस रास्ते से होकर जाते हैं. साथ ही इस मुख्य मार्ग से सुबह शाम में काफी संख्या में ऑफिस लोग जाते हैं.

नो पार्किंग में वाहन...सर्विस रोड पर ट्रक

ऐसे में मुख्य मार्ग पर नो पार्किंग में जो वाहन खड़े होते हैं उसकी वजह से अन्य वाहन चालकों को यहां से निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साइड में नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ फिर भी लोग वहीं गाड़ी पार्क करते हैं. इतना ही नहीं विपरीत दिशा से निकलने वाले रिक्शे भी परेशानी की वजह बनते हैं.

ओखला मंडी के बाहर आए दिन यातायात नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं.यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर यातायात पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details