नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव चल रहा है लेकिन आज भी जमीनी स्तर पर कितना काम हुआ है इसकी बानगी संगम विहार के हालात हो देखकर लगाई जा सकती है. संगम विहार थाने की ओर जाने वाले रास्ते पर काफी समय से नाला ओवरफ्लो है. जिसके चलते सड़क पर गंदा पानी बह रहा है.
सालों से विकास को तरस रहा है संगम विहार आप वीडियो देख कर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरीके से नाला ओवरफ्लो हो चुका है. जो लोग वाहन लेकर कहीं जाते हैं उनको कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद आला अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि संगम विहार देवली विधानसभा के अंतर्गत आता है. इसमें नालियों की सफाई ना होने के चलते अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि नाले ओवरफ्लो होने के कगार पर आ चुके हैं.
यह जो रास्ता है वह मुख्य रोड है जो संगम विहार में जाता है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम जनता को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह अंदाजा यहां के हालात को देखकर लगाया जा सकता है.
सड़क पड़ी है जर्जर
आपको बता दें कि एक तरफ जहां नाला ओवरफ्लो होने के चलते सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. पानी की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी ओर यह सड़क काफी जर्जर हालत में है.जिसके चलते यहां पर आए दिन लोग चोटिल होते हुए भी नजर आते हैं.
पिछले पांच सालों में यहां पर काम ना होने के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. यहां रहने वाले गोकुल शर्मा ने बताया कि पिछले पांच सालों में ना के बराबर यहां पर काम हुए हैं.
सड़क बनना तो दूर यहां की नालियों की सफाई तक नहीं की जाती है.जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है. विधायक को शिकायत दी गई है, लेकिन कोई सफाई नहीं होती है.