नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी 18 दिसंबर को नेशनल मेटा मैटेरियल्स सर्कुलर मार्केट्स द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिकृत Digi ELV एंड ऑफ लाइफ व्हीकल सर्टिफिकेट ऑफ डिपाजिट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और आटोमोटिव सर्कुलेरिटी ऑरकेस्ट्रेटर का आधिकारिक लॉन्च किया गया. मुख्य अतिथि सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी थे.
Digi Elv और आटोमोटिव सर्कुलेरिटी आर्केस्ट्रा का उद्देश्य स्थिरता को बढ़ावा देकर और आटोमोटिव प्रदूषण के गंभीर मुद्दे को संशोधित करके आटोमोटिव उद्योग में क्रांति लाना है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें मानक स्क्रेपिंग सुविधा उपलब्ध होगी. कारों को उचित तरीके से स्क्रैप किया जाएगा. उपभोक्ताओं को इस सुविधा से एक प्रमाण पत्र प्राप्त होने से लाभ होगा. यह सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा जब भी उपभोक्ता नई गाड़ी खरीदेगा उसे वह प्रमाण पत्र का उपयोग कर नई गाड़ी के सड़क कर तथा पंजीकरण शुल्क पर छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें :2025 तक राजधानी दिल्ली में चलेंगी 8000 इलेक्ट्रिक बसें: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत