दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम की नई पहल, 'निगम हाट' लॉन्च - एमसीडी ने चलया जागरूकता अभियान

दिल्ली नगर निगम की तरफ से नई पहल करते हुए निगम हाट को लॉन्च किया गया है. इसके तहत निगम साफ-सफाई के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है.

nigam haat launched
दिल्ली नगर निगम की नई पहल

By

Published : Dec 26, 2021, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: भारत में स्वच्छता को लेकर समाज में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाते रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जागरूक नहीं हैं. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा अलग रखने और उससे ऑर्गेनिक खाद बनाने को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम करती है. इसी कड़ी में सेंट्रल दिल्ली नगर निगम की तरफ से लाजपत नगर में निगम हाट की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर ताजीर आमीन, डिप्टी कमिश्नर सेंट्रल जोन राधा कृष्ण, असिस्टेंट कमिश्नर सेंट्रल जोन मधुकांत और स्थानीय निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

वहीं इस कार्यक्रम में शुरुआत पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि, वह अपने घर को और अपने एरिया को साफ सुथरा कैसे रखें, सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग डिब्बों में रखने, इसके अलावा वेस्ट कूड़ा बर्बाद करने के बजाए उससे खाद बनाकर उससे ऑर्गेनिक खेती कैसे करें. नगर निगम की तरफ से निगम हाट की पहल की गई है.

दिल्ली नगर निगम की नई पहल

ये भी पढ़ें: सामुदायिक भवनों को किराए पर देगी निगम, जनवरी में पास हो सकता है प्रस्ताव

निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई है. वहीं एडिशनल कमिश्नर ताजीर आमीन ने बताया कि उन्होंने लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के सामने बनी पार्क में निगम हाट जो नगर निगम का एक नया प्रोग्राम है उसे को लॉन्च किया. इसके अलावा इस प्रोग्राम के जरिए लोगों में जागरूकता भी लाई जाएगी. वहीं सेंट्रल जोन के डीसी राधा कृष्ण और असिस्टेंट कमिश्नर का कहना है कि उनकी तरफ से यह अच्छा इनीशिएटिव है जैसा कि वह पहले बता चुके हैं क्या-क्या इसके फायदे होंगे. जो हम खराब कूड़ा समझ कर बाहर फेंकते हैं अगर उसे भी यूज़ किया जाए तो उसका भी उपयोग हो सकता है. उन्होंने बताया कि हमें अपनी दिल्ली को साफ सुथरा बनाना है तो लोगों को अपने घर में खुद काम करना होगा और जो ऑर्गेनिक खेती की बात कही जाती है उसको लेकर भी इस कूड़े का खाद बनाया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details