नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामलों (corona cases increase) की रफ्तार कम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन (lockdown in delhi) 7 जून तक बढ़ा दिया है. इस वजह से दैनिक कामगारों पर काफी असर पड़ा है. उन्हें दो वक्त का खाना जुटाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली (south delhi) के पुष्पविहार में अलग-अलग इलाके में किचन ऑन व्हील संस्था (Kitchen on Wheel NGO) की तरफ से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जा रहा है, जिससे इस महामारी में कोई भी परिवार भूखा न रहे.
ये भी पढ़ें:-Food distribution: परिवर्तन मसीहा फाउंडेशन ने लोगों को बांटा खाना