नई दिल्ली:कोरोना महामारी में जहां एक तरफ देश में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सरकार हो या संस्था सभी सामने आ रही है, वहीं वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीनिक डे के मौके पर एक एनजीओ 'हमारी पहचान' ने महिलाओं को महिपालपुर इलाके में सेनेटरी नैपकिन पैड बांटे.
वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर महिलाओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन स्लम इलाके में बांट नैपकिन महिपालपुर इलाके में एनजीओ हमारी पहचान ने वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के मौके पर स्लम एरिया की महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे. साथ ही उनको बताया कि इस पैड के इस्तेमाल के बाद उसको किस तरीके से डिस्पोज करना है.
बांटे 50 हजार सेनेटरी नैपकिन
कोरोना महामारी में लगातार लोगों को जरूरत का सामान मिल रहा है लेकिन महिलाओं को इन चीजों की भी जरूरत होती है और इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए एनजीओ ने इन सभी जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांटे. एनजीओ का कहना है कि तकरीबन दिल्ली-एनसीआर में वो 50 हजार पैड बांट चुके हैं.
इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को भी कहा गया और उसकी तस्वीर भी देखने को मिली. यहां स्लम से जो महिलाएं पहुंची थीं, उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाया हुआ था.