नई दिल्ली: संगठनात्मक बदलाव के बाद दिल्ली बीजेपी ने अब नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. जिसमें महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के सैदुलाजाब से बीजेपी नेता संतोष गोयल को दिल्ली बीजेपी प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इससे पहले गोयल प्रदेश में महिला मोर्चा मंत्री रही हैं.
पार्टी को करेंगे मजबूत
संतोष गोयल ने नई जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है. वो उसे बड़ी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करेंगी. गोयल का कहना है कि उनका पूरा प्रयास यही रहेगा कि वो संगठन को मजबूत करें.
महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर
प्रदेश मंत्री का कहना है कि वो पिछले कई सालों से सामाजिक काम कर रही है. उनका मकसद सेवा बस्तियों में रहने वाली गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके. अपने आप को मजबूत कर अपना अच्छे से गुजर-बसर कर सके.
केजरीवाल पर बोला जमकर हमला
प्रदेश मंत्री ने मुख्यममत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यममत्री ने दिल्ली की भोली भाली जनता को झूठे वादों से गुमराह कर सत्ता हासिल की है. लेकिन अब वो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल देकर जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. इसीलिए वो लोगों को जागरूक कर केजरीवाल सकरार के नाकामियों को गिनाएंगी और मुख्यमंत्री केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.