दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: NDMC ने बढ़ाए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स, इन 2 इलाकों में बनेंगे नए सेंटर - Corona testing NDMC

एनडीएमसी ने चाणक्यपुरी के कम्युनिटी सेंटर और बाबर रोड स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर को दो नए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स बनाने का निर्णय लिया है.

new delhi municipal council increased antigen testing
एंटीजन टेस्टिंग

By

Published : Jul 18, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्लीः एंटीजन टेस्ट के लिए एनडीएमसी ने टेस्टिंग्स सेंटर्स को बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य निदेशक ने इस संबंध में शनिवार को एक आदेश जारी कर चाणक्यपुरी के कम्युनिटी सेंटर और बाबर रोड स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर को दो नए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स बनाने को कहा है. वहीं चरक पालिका अस्पताल को मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है.

एनडीएमसी ने बढ़ाए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स

बता दें कि एनडीएमसी अपने इलाकों में और विभिन्न टेस्टिंग सेंटर्स पर एंटीजन बेस्ड टेस्ट बड़ी मात्रा में करवा रही है. ऐसे में इससे संबंधित सारे रिकॉर्ड को एक जगह संग्रह करके रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए एनडीएमसी ने चाणक्यपुरी के कम्युनिटी सेंटर और बाबर रोड स्थित एनडीएमसी फिजियो थेरेपी सेंटर को एंटीजन सेंटर के अलावा डाटा कलेक्टिंग और स्टोंरिंग सेंटर्स बनाया है.

सेंटर इंचार्ज के ऊपर होगी जिम्मेदारी

सेंटर इंचार्ज के ऊपर पूरी जिम्मेवारी होगी कि वह एंटीजन बेस्ड टेस्टिंग के सारे रिकॉर्ड को ठीक से संग्रहित करके रखें. सारे डेटा व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पीपीई किट और जरूरत की दूसरी चीजों के लॉजिस्टिक्स का भी सेंटर इंचार्ज ख्याल रखेंगे. एंटीजन टेस्ट करने के आधे घंटे के बाद सील बंद रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भी इनकी होगी.

चीफ इंजीनियर करेंगे सफाई कर्मियों की व्यवस्था

चीफ इंजीनियर इससे संबंधित जरूरी लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सफाई कर्मियों की व्यवस्था करेंगे. इन दोनों ही सेंटर्स पर सफाई कर्मियों की व्यवस्था करना और उनकी ठीक से काम कराने की जिम्मेवारी चीफ इंजीनियर की होगी. गृह मंत्रालय इन दोनों सेंटर्स पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का भी काम करवाएगी.

इन दोनों ही सेंटर्स के नोडल हॉस्पिटल चरक पालिका हॉस्पिटल को बनाया गया है. यहां से जितने भी मेडिकल बायो वेस्ट निकलेंगे उसे नियमों के तहत सावधानी पूर्वक में उनका उचित निस्तारण किया जाएगा. इसमें किसी तरह की लापरवाही के लिए चरक पालिका अस्पताल जिम्मेवार माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details