दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: भांजे ने पीट-पीट कर ले ली मामा की जान, बहन को भगाने में मदद का था शक, आरोपी गिरफ्तार - ईंट से उसके चेस्ट पर हमला

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका दूर का भांजा है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अपनी बहन के घर से भागने में मृतक के द्वारा मदद किये जाने का शक था. मामले की जांच जारी है.

Nephew took uncle's life by beating him
Nephew took uncle's life by beating him

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:31 PM IST

मृतक की भाभी

नई दिल्ली :साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान विपिन के रूप में हुई है. आरोपी मृतक पंकज का दूर का भांजा लगता था. पुलिस टीम को तफ्तीश में पता चला कि पंकज को विपिन और उसके दोस्त टिल्लू और छोटू ने सतपुला पार्क में 7 अक्टूबर को साथ शराब पीने के लिए बुलाया. इस दौरान विपिन ने पंकज से घर छोड़कर भागी अपनी बहन के बारे में पूछना शुरू किया. क्योंकि उसे शक था कि उसकी बहन कापसहेड़ा के रहने वाले सचिन के साथ गई है. सचिन पंकज का दोस्त था. लगातार पूछने पर पंकज ने कोई जवाब विपिन को नहीं दिया.

उसके बाद विपिन ने गुस्से में आकर पंकज को धक्का दे दिया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद ईंट से उस पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से पंकज बदहवास होकर गिर गया. फिर विपिन उसको लेकर अपनी बाइक से उसके घर पहुंचाया. विपिन ने पंकज के भाई को झूठी बात बताई कि वो पंकज को झगड़े से बचा कर लाया है और शराब ज्यादा पी लेने की वजह से पंकज बेहोश है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल से सूचना मिली थी. बताया गया कि हौज रानी के रहने वाले पंकज को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत काफी सीरियस थी .पंकज को उसका भाई विमल हॉस्पिटल में लेकर आया था. बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :फेसबुक पर दोस्ती कर महिलाओं से करते थे ठगी, स्पेशल स्टाफ ने 5 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

Last Updated : Oct 9, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details