नई दिल्लीःकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट में कई अहम घोषणा की गई है. इसमें जहां सोना और कपड़े को महंगा किया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ता किया गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध आईटी मार्केट नेहरू प्लेस के व्यापारियों से बातचीत की.
नेहरू प्लेस मार्केट से जुड़े व्यापारी महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बजट अच्छा है और जैसी उम्मीद थी, सरकार ने वैसा ही बजट पेश किया है. कंप्यूटर आइटम को लेकर कोई राहत नहीं दी गई है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ते किए गए हैं. एलईडी वगैरह सस्ते होंगे तो वह भी पार्ट कंप्यूटर में ही लगते हैं तो हमें भी राहत मिली है. कुल मिलाकर यह बजट अच्छा है और राहत देने वाला है.
वहीं, नेहरू प्लेस मार्केट के अन्य व्यापारियों ने बताया कि यह बजट राहत देने वाला है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते किए गए हैं, जो एक तरह से राहत है. हालांकि इससे बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, टैक्स स्लैब में भी छूट दी गई है, जो ठीक है. हालांकि हम लोगों की मांग थी कि 10 लाख तक के इनकम को टैक्स फ्री किया चाहिए, लेकिन जो किया गया है, वह अच्छा है. वहीं सरकार को महंगाई की दिशा में कदम उठाना चाहिए था, जो कि सीधे मध्य वर्ग पर असर डालता है.