दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेहरू प्लेस मार्केट में सौंदर्यीकरण में DDA पर लगा घोटाले का आरोप, LG से शिकायत - महेंद्र अग्रवाल

नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने डीडीए पर घोटाले का आरोप लगाया है. बता दें कि नेहरू प्लेस में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने ये आरोप लगाए हैं.

nehru place market association serious allegations on dda
नेहरू प्लेस मार्केट

By

Published : Jul 30, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्लीःनेहरू प्लेस में चल रहे सौंदर्यीकरण के काम को लेकर मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर घोटाले का आरोप लगाया है. दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिए डीडीए को 185 करोड रुपये अलॉट किए गए हैं. लेकिन वह इसका इस्तेमाल ना करते हुए घटिया क्वालिटी का सामान मार्केट में लगा रहे हैं.

DDA पर घोटाले का आरोप

महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सौंदर्यीकरण के अंतर्गत मार्केट में ग्रेनाइट पत्थर, सीवर लाइन, वाटर लाइन, स्काई वॉक और मल्टी लेवल पार्किंग का काम होना है. जिसका ठेका डीडीए ने प्राइवेट ठेकेदारों को दिया है. जो मार्केट में सीवर लाइन बदलने पर रोड़ी-बदरपुर डालने की बजाय केवल मिट्टी डालकर काम चला रहे हैं.

महेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बेहद घटिया क्वालिटी के पाइपलाइन मार्केट में बिछाई जा रही है. जो जल्द ही खराब होगी और फिर से मार्केट में जगह-जगह पाइपलाइन टूटेगी और जलभराव की समस्या खड़ी होगी.

महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मार्केट में सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की गई है. जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं. जिस में बारिश के दौरान गंदा पानी भी भर रहा है. लेकिन डीडीए की तरफ से लगातार काम में ढिलाई बरती जा रही है.

'डीडीए नहीं कर रही नियमों का पालन'

महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि काम शुरू होने से पहले डीडीए की तरफ से हमारे साथ कोई मीटिंग भी नहीं की गई, बल्कि किसी भी मार्केट में काम होने से पहले मार्केट एसोसिएशन से एनओसी ली जाती है. लेकिन इस तरीके के किसी नियम का पालन नहीं किया गया और पूरी मार्केट में जगह-जगह तोड़फोड़ कर दी गई. बल्कि नियमों के मुताबिक पहले तय यह हुआ था. कि 4-4 बिल्डिंग का पहले काम किया जाएगा. जिससे कि मार्केट में दुकानदार और आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो.

'उपराज्यपाल को पत्र लिखकर की है शिकायत'

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इसको लेकर हमने डीडीए और तमाम अधिकारियों को पत्र भी लिखा है. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद हमने उपराज्यपाल को भी पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details