नई दिल्लीःनेहरू प्लेस में चल रहे सौंदर्यीकरण के काम को लेकर मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर घोटाले का आरोप लगाया है. दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिए डीडीए को 185 करोड रुपये अलॉट किए गए हैं. लेकिन वह इसका इस्तेमाल ना करते हुए घटिया क्वालिटी का सामान मार्केट में लगा रहे हैं.
महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सौंदर्यीकरण के अंतर्गत मार्केट में ग्रेनाइट पत्थर, सीवर लाइन, वाटर लाइन, स्काई वॉक और मल्टी लेवल पार्किंग का काम होना है. जिसका ठेका डीडीए ने प्राइवेट ठेकेदारों को दिया है. जो मार्केट में सीवर लाइन बदलने पर रोड़ी-बदरपुर डालने की बजाय केवल मिट्टी डालकर काम चला रहे हैं.
महेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बेहद घटिया क्वालिटी के पाइपलाइन मार्केट में बिछाई जा रही है. जो जल्द ही खराब होगी और फिर से मार्केट में जगह-जगह पाइपलाइन टूटेगी और जलभराव की समस्या खड़ी होगी.
महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मार्केट में सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की गई है. जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं. जिस में बारिश के दौरान गंदा पानी भी भर रहा है. लेकिन डीडीए की तरफ से लगातार काम में ढिलाई बरती जा रही है.