नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सिविक एजेंसियों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. मेहरौली गुरुग्राम रोड पर दूर-दूर तक धूल उड़ती हुई नजर आ रही है, जिससे लोगों की जान पर आफत आने के साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही इस सड़क को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा तोड़ा गया था और इसके साइड में पाइप लाइन को डाला गया था. हालांकि पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन उसके बाद इस सड़क को बनाया नहीं गया.
उड़ती धूल से शहर की हवा हुई जहरीली: महरौली गुरुगांव रोड जो कुतुब मीनार से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है. जिस वजह से लोगों का आवागमन ज्यादा होता है, इसके बावजूद भी सिविक एजेंसियों को इसकी कोई परवाह नहीं है. कई किलोमीटर दूर तक सड़क को तोड़कर उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है. ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पानी छिड़काने का काम किया जाता है. लेकिन यहां पर ना तो पानी छिड़का जा रहा है, ना इस सड़क की मरम्मत की जा रही है.