नई दिल्ली:देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया जिससे कई परिवार प्रभावित हुए हैं और उनके घरों की खुशियां छिन गईं. राजधानी दिल्ली में कई ऐसे घर हैं. जिनके कमाऊ सदस्य की कोरोना से मौत हो गई है तो कई ऐसे परिवार हैं जिन पर आर्थिक संकट छा गया है. अब इन परिवारों की मदद का बीड़ा नीलू बत्रा नें उठाया है.
दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फॉर्म में रहने वाली नीलू बत्रा कोरोना से प्रभावित हुए परिवारों के लिए सहारा बन रही हैं. वह ऐसे पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन, घर का किराया, बच्चों की पढ़ाई के साथ उन परिवारों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.
लोगों को आत्मनिर्भर बना रहीं नीलू बत्रा दक्षिणी दिल्ली में कई ऐसे घर हैं जो अर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कुछ ऐसे परिवार हैं जिनमें कमाऊ सदस्य की कोरोना से मौत हो गई. वहीं कुछ परिवार ऐसे हैं जिनका कामकाज ठप होने से गुजर बसर करने में काफी समस्या बनी हुई है. ऐसे परिवारों को चिन्हित कर नीलू बत्रा उन्हें काम सिखाकर रोजगार दे रही हैं और कई लोगों की आर्थिक मदद भी की जा रही है.
मदद को हाथ बढ़ाती हुईं नीलू बत्रा ये भी पढ़ें-Delhi: कोरोना काल में मदद के लिए आगे आयीं ये छात्राएं, सुनिए इनकी जुबानी
बत्रा ने बताया कि उनका एक ही मकसद है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस संकट की घड़ी में परेशान न हो. उन्हें जीवन यापन करने में कठिनाई न आए. इसीलिए वह इन परिवारों को चिन्हित कर उन्हें काम सिखाकर रोजगार दिला रही हैं. उनका कहना है कि उनका एक ही मकसद है कि वह ऐसे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं जिससे ये लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें.
ये भी पढ़ें-Rohini में Hongkong की महिला ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
मदद मिलने वाले परिवारों ने बताया कि कोरोना ने उनके जीवन पर गहरा असर डाला है जिससे उभरना उनके लिए काफी मुश्किल था. लेकिन अब नीलू बत्रा की तरफ से मिल रही मदद से वह आसानी ये घर चला पा रहे हैं.