नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली में वसंत विहार के प्रियंका गांधी कैंप में रहने वाले लोगों के ऊपर इन दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, उनकी झुग्गियों को खाली कराने के लिए एनडीआरएफ ने उनके घरों के बाहर नोटिस लगाया है, जबकि जल बोर्ड ने दो दिन पहले से ही इन झुग्गी वालों को पानी देना बंद कर दिया है. इन झुग्गी वालों को अपनी झुग्गी खाली कर रैन बसेरे में जाकर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन बीते दिनों में रैन बसेरे में धर्म परिवर्तन के डर से यह लोग किसी भी रैन बसेरे में नहीं रहना चाहते.
इस झुग्गी में कई दशकों से लगभग 100 परिवार यहां रहते हैं, लेकिन बीते दिनों पता चला कि यह जमीन एनडीआरएफ को दे दिया गया है और एनडीआरएफ वालों ने इनको घर से निकलने के लिए मकान के ऊपर नोटिस लगा दिया है. इसके बाद यहां रह रहे लोग डर के साए में जी रहे हैं. NDRF पूरे यूनिफार्म में इस कैंप के बाहर माइक से अनाउंसमेंट कर रही है. झुग्गी के सभी गलियों में एनडीआरएफ के जवान और दिल्ली पुलिस घूम कर लोगों को खाली करने के लिए कह रही है. लेकिन लोग यहां से जाना नहीं चाहते हैं, क्योंकि इन्हें इस बात का डर है कि दिल्ली के रैन बसेरे में इनका परिवार सुरक्षित नहीं है, क्योंकि वहां पर आजकल धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी रैन बसेरे की सुरक्षा इनके परिवार के लिए खतरनाक है.
झुग्गी में रहने वाला परिवार खौफ में जी रहा है. एक तरफ आशियाने के छीनने का डर और दूसरी तरफ जलबोर्ड ने इस इलाके में दो दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं दिया है. अपनी इस समस्या को लेकर झुग्गी वालों ने स्थानीय पार्षद और विधायक को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. वहीं लोगों ने जल बोर्ड के चेयरमैन सोमनाथ भारती को कॉल किया और पानी की समस्या की जानकारी दी.