दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Camp: NDRF ने झुग्गी खाली करने का दिया नोटिस, लोग रो-रोकर सरकार से लगा रहे गुहार - प्रियंका गांधी कैंप के लोगों को निकालने का नोटिस

दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मौजूद प्रियंका गांधी कैंप में रहनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, एनडीआरएफ ने उन्हें घर खाली करने का नोटिस भेजा है. लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दशकों से यहां रह रहे हैं लेकिन अब उन्हें हटने के लिए कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 3:59 PM IST

प्रियंका गांधी कैंप को खाली करने के आदेश

नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली में वसंत विहार के प्रियंका गांधी कैंप में रहने वाले लोगों के ऊपर इन दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, उनकी झुग्गियों को खाली कराने के लिए एनडीआरएफ ने उनके घरों के बाहर नोटिस लगाया है, जबकि जल बोर्ड ने दो दिन पहले से ही इन झुग्गी वालों को पानी देना बंद कर दिया है. इन झुग्गी वालों को अपनी झुग्गी खाली कर रैन बसेरे में जाकर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन बीते दिनों में रैन बसेरे में धर्म परिवर्तन के डर से यह लोग किसी भी रैन बसेरे में नहीं रहना चाहते.

इस झुग्गी में कई दशकों से लगभग 100 परिवार यहां रहते हैं, लेकिन बीते दिनों पता चला कि यह जमीन एनडीआरएफ को दे दिया गया है और एनडीआरएफ वालों ने इनको घर से निकलने के लिए मकान के ऊपर नोटिस लगा दिया है. इसके बाद यहां रह रहे लोग डर के साए में जी रहे हैं. NDRF पूरे यूनिफार्म में इस कैंप के बाहर माइक से अनाउंसमेंट कर रही है. झुग्गी के सभी गलियों में एनडीआरएफ के जवान और दिल्ली पुलिस घूम कर लोगों को खाली करने के लिए कह रही है. लेकिन लोग यहां से जाना नहीं चाहते हैं, क्योंकि इन्हें इस बात का डर है कि दिल्ली के रैन बसेरे में इनका परिवार सुरक्षित नहीं है, क्योंकि वहां पर आजकल धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी रैन बसेरे की सुरक्षा इनके परिवार के लिए खतरनाक है.

झुग्गी में रहने वाला परिवार खौफ में जी रहा है. एक तरफ आशियाने के छीनने का डर और दूसरी तरफ जलबोर्ड ने इस इलाके में दो दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं दिया है. अपनी इस समस्या को लेकर झुग्गी वालों ने स्थानीय पार्षद और विधायक को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. वहीं लोगों ने जल बोर्ड के चेयरमैन सोमनाथ भारती को कॉल किया और पानी की समस्या की जानकारी दी.

प्रियंका गांधी कैंप को खाली करने के आदेश

सोमनाथ भारती ने भी माना कि पीने का पानी हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और उन्हें यह अधिकार जरूर मिलेगा. लिहाजा सोमनाथ भारती ने तुरंत आश्वासन दिया कि वह इन झुग्गी वालों के लिए पानी का इंतजाम तुरंत करने जा रहे हैं और कुछ देर में ही उन्होंने पानी का टैंकर भिजवा दिया. चुनाव के वक्त में झुग्गी वाले सभी पार्टियों के लिए वोट बैंक की तरह होते हैं, लेकिन संकट के समय में इनके लिए कोई भी मदद का हाथ एक बार भी क्यों नहीं बढ़ा रहा.

ये भी पढे़ंः Delhi Water Crisis: दिल्ली वालों को साफ पानी के लिए करना होगा डेढ़ साल इंतज़ार, जानिए सरकार का प्लान

ये भी पढे़ंः Drinking Water Crisis: विकासपुरी की 40 से अधिक सोसायटीज में 30 साल से पीने का पानी नहीं

ये भी पढ़ेंः कालकाजी में दिल्ली जल बोर्ड की पाइप फटी, हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details