नई दिल्ली:दिल्ली नगरपालिका परिषद (Delhi Municipal Council)के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में विशेष रूप से डेंगू जागरूकता और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए एक सघन अभियान की शुरुआत किया. पालिका परिषद द्वारा एम्स में मच्छर जनित रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस सघन अभियान की शुरुआत की गई.
मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Health Medical Officer) डॉ. रमेश, सीएमओ (Chief Medical Officer)डॉ. गुंजन सहाय के साथ-साथ क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर और मलेरिया टीम के सदस्यों के साथ एम्स के हॉस्टल कॉम्प्लेक्स 1 से 13 में इस अभियान में भाग लिया. एम्स में चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. विश्वास और एम्स में जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. अनिल गोस्वामी ने भी इस अभियान में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे शुरू, एक हफ्ते में लिए जाएंगे 28 हजार सैंपल