दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC बनाएगी 50 बेड का आयुष अस्पताल और अनुसंधान केंद्र - एनडीएमसी बनाएगी 50 बेड का आयुष अस्पताल

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए अनेक नई पहल की हैं. 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल की स्थापना, डेंटल हॉस्पिटल का रेनोवेशन और चरक पालिका अस्पताल में आपदा प्रबंधन वार्ड बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.

Ayush Hospital
आयुष अस्पताल

By

Published : Jan 20, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) परिषद क्षेत्र की हेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाने की तैयारी कर ली है. आयुष पद्धति को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्पेशल डेंटल केयर की सुविधा के लिए डेंटल हॉस्पिटल के रेनोवेशन की योजना बनाई है. आयुष मंत्रालय के सहयोग से 50 बिस्तर की क्षमता वाला एक अस्पताल भी बनवाया जा रहा है.

दिल्ली में बनाया जाएगा 50 बेड का आयुष अस्पताल
50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल की स्थापना
आयुष मंत्रालय के सहयोग से 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की स्थापना में लिए 30,000 वर्ग मीटर का एक भूखण्ड का आवंटन कर दिया गया है. इस भूखंड पर जल्दी ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

परिषद के स्कूलों तथा ओल्ड एज होम में घर पर आयुष
एनडीएमसी वित्त वर्ष 2021-22 में परिषद स्कूलों तथा ओल्ड एज होम में घर-घर जाकर आयुष के एक नये कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. आयुष उपचार बीमारियों का बचाव करता है खासकर बुजुर्गों तथा बच्चों के लिए अनुकूल है. परिषद में काम करने वाले आयुष चिकित्सक, परिषद स्कूलों और वृद्धाश्रमों में प्रतिदिन एक घंटा रोटेशन के आधार पर जाएंगे तथा विशेष उपचार का सुझाव देंगे.

धर्म मार्ग में दंत चिकित्सालय का उन्नयन

दन्त चिकित्सालय का सीबीसीटी: धर्म मार्ग के दंत चिकित्सालय में कोन बीम कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी द्वारा उन्नयन किया जा रहा है. जो दंत विभाग में ऑपरेटिव प्रक्रियों को आसान करेगा.
चरक पालिका अस्पताल में आपदा प्रबंधन वार्ड: आपदा तैयारी के लिए किसी भी अस्पताल हेतु आपदा प्रबंधन वार्ड का होना अनिवार्य है. इसी के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु आपदा प्रबंधन वार्ड को एक नोडल अस्पताल के रूप में नामित किया गया है. चरक पालिका अस्पताल में चिकित्सा स्नातकों के लिए पूर्ण रोटेटिंग इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सकीय सुविधाओं और फैकल्टी का उपयोग नए एमबीबीएस स्नातकों के लिए सभी विभागों में पूर्ण रोटेटिंग इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किए जाने का प्रस्ताव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details