नई दिल्ली:सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत करते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने परिषद के सभी विभागों के प्रमुखों को भ्रष्टाचार से लड़ने और पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई. परिषद द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, ताकि सरकारी कर्मचारी के रूप में सरकारी कामकाज और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा के महत्व पर जोर दिया जा सके. इस साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय "सतर्क भारत, समृद्ध भारत" है.
पारदर्शिता लाने की पहल
पालिका परिषद ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पूर्व संध्या पर कल एक वेबिनार का आयोजन किया था, जिसमे दिल्ली के शहरी निकायों द्वारा सर्वोत्तम प्रविधियों और नवाचार पर अपने अपने अनुभव साझा किए गए. इस वेबिनार को कल केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने संबोधित किया. वेबिनार में दिल्ली के सभी शहरी नागरिक निकायों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों जैसे नॉर्थ एमसीडी, ईस्ट एमसीडी, साउथ एमसीडी, डीडीए, दिल्ली कैंट, दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) ने हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को बेहतरीन तरीके से साझा किया, जिसके द्वारा वे अपने संगठनों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं.