दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC संविदाकर्मियों के कोविड-19 इलाज के लिए शुरू हुई कैशलेस योजना - ndmc hospitals

कोविड-19 से प्रभावित संविदा और आरएमआर कर्मचारियों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा को आगामी तीन महीने के लिए शुरू किया गया है.

ndmc started cashless corona treatment scheme
एनडीएमसी ने शुरू की कैशलेस चिकित्सा सुविधा

By

Published : Jun 16, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने सूचिबद्ध अस्पतालों में संविदाकर्मियों और आरएमआर कर्मचारियों के लिए कोविड -19 के इलाज के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ कर दिया है. सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. यह सुविधा आगामी तीन महीने के लिए शुरू की गई है.

एनडीएमसी ने शुरू की कैशलेस चिकित्सा सुविधा
बिल जमा करने पर मिलेगा भुगतान

एनडीएमसी के इस निर्णय के अनुसार अब सभी सूचिबद्ध अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर केवल कोरोना इलाज के लिए कैशलेस IPD/OPD उपचार की सभी सेवाएं संविदात्मक/आरएमआर कर्मचारियों को प्रदान करेंगे. सभी सुविधाएं मौजूदा शर्तों पर पालिका परिषद द्वारा जारी वैध आईडी या प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर मिलेगी. जैसा कि एनडीएमसी और इन मेडिकल प्रतिष्ठानों के बीच समझौते की शर्तें हैं. यह सारा खर्च कोरोना उपचार पर सीजीएचएस/एम्स के निर्धारित अधिसूचित प्रावधानों के अनुसार बिल जमा करने पर सूचिबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा.

पहले से ही मिल रही थी सुविधा

पालिका परिषद ने पहले से ही अपने अनुबंधित और आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए हुए हैं. जो किसी भी एनडीएमसी सूचिबद्ध अस्पतालों में सिर्फ कोरोना उपचार पर किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति पर आधारित है. हालांकि इस सुविधा को नियमित कर्मचारियों की तरह कैशलेस आधार पर उपलब्ध कराने के लिए कई मांगपत्र प्राप्त हुए. इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के कल्याण का ध्यान रखते हुए विचार किया गया और निर्णय संविदा और आरएमआर कर्मचारियों के पक्ष में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details