नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने सूचिबद्ध अस्पतालों में संविदाकर्मियों और आरएमआर कर्मचारियों के लिए कोविड -19 के इलाज के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ कर दिया है. सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. यह सुविधा आगामी तीन महीने के लिए शुरू की गई है.
एनडीएमसी के इस निर्णय के अनुसार अब सभी सूचिबद्ध अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर केवल कोरोना इलाज के लिए कैशलेस IPD/OPD उपचार की सभी सेवाएं संविदात्मक/आरएमआर कर्मचारियों को प्रदान करेंगे. सभी सुविधाएं मौजूदा शर्तों पर पालिका परिषद द्वारा जारी वैध आईडी या प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर मिलेगी. जैसा कि एनडीएमसी और इन मेडिकल प्रतिष्ठानों के बीच समझौते की शर्तें हैं. यह सारा खर्च कोरोना उपचार पर सीजीएचएस/एम्स के निर्धारित अधिसूचित प्रावधानों के अनुसार बिल जमा करने पर सूचिबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा.